Year Ender 2022: ‘अनुपमा’ से लेकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ तक, इस साल खूब चर्चा में रहे ये पॉपुलर टीवी शोज, देखें लिस्ट
Anupamaa: रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर शो ‘अनुपमा’ जब से शुरू हुआ है, अपनी कहानी की वजह से टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. ये शो ही नहीं, बल्कि सभी किरदार भी पॉपुलर हो चुके हैं.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: आयशा सिंह, नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा स्टारर शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ भी टॉप टीवी शोज में से एक है. कहानी में अक्सर ट्विस्ट एंड टर्न होते रहते हैं, जिसकी वजह से लोग इसे काफी पसंद करते हैं.
Imlie: स्टार प्लस का शो ‘इमली’ भी सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शोज में से एक है. सुंबुल तौकीर खान और फहमान खान से लेकर नई स्टार कास्ट तक इस शो की कहानी सभी लोगों को पसंद आ रही है.
Naagin 6: तेजस्वी प्रकाश स्टारर ‘नागिन 6’ भी इस साल सक्सेसफुल रहा. एकता कपूर ने ट्विस्ट एंड टर्न और लंबे लीप के साथ दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 सालों से टीवी पर राज कर रहा है. भले ही इस साल कई किरदार आए और गए, लेकिन शो का सक्सेस रेट कम नहीं हुआ.
Bigg Boss 16: रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ भी शुरू होते ही काफी पसंद किया जा रहा है. कुछ महीने में शो ने सक्सेस चार्ज पर खुद को टॉप पर काबिज कर लिया है.
Kumkum Bhagya: ‘कुमकुम भाग्य’ भी सालों से टीवी पर राज कर रहा है. चाहे सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया की कहानी हो या फिर मुग्धा और कृष्ण कौल की लव स्टोरी हो, फैंस उनकी कहानी बहुत पसंद आ रही है.
Kundali Bhagya: श्रद्धा आर्या स्टारर शो ‘कुंडली भाग्य’ भी सालों से ऑडियंस को एंटरटेन कर रहा है. इस साल करण लूथरा उर्फ धीरज धूपर ने शो भी छोड़ दिया था. इसके बावजूद शो के सक्सेस रेट पर कोई अफेक्ट नहीं पड़ा था.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भी सालों से इंडस्ट्री पर छाया हुआ है. वर्तमान समय में प्रणाली ठाकुर और हर्षद चोपड़ा की कहानी लोगों को कहानी पसंद आ रही है.
Yeh Hai Chahatein: ‘ये है चाहतें’ भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब रहा है. शो में आए दिन ट्विस्ट आते हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं.