Ravie Dubey Sargun Mehta Love Story: रवि दुबे की फोटो देखकर सरगुन महता के मुंह से निकला था 'छी', फिर कैसे उन्हीं को दिल दे बैठीं!
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल रवि दुबे और सरगुन मेहता की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात कुछ यादों से भरी थी.
सरगुन मेहता और रवि दुबे पहली बार टीवी सीरियल ‘12/24 करोल बाग’ में मिले थे. शो में दोनों को ऑन-स्क्रीन रोमांस करते-करते रियल में एक-दूसरे से प्यार हो गया था.
सरगुन मेहता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, उन्हें सीरियल के लिए पति के रोल में रवि की फोटो दिखाई गई थी. रवि की फोटो देखते ही सरगुन के मुंह से ‘छी’ शब्द निकला था. हालांकि, जब वह फेस टू फेस मिलीं तो अपना दिल हार गई थीं.
सीरियल में काम करते-करते पहले दोनों की दोस्ती हुई और फिर वे एक-दूसरे को डेट करने लगे, लेकिन दिलचस्प बात ये थी कि कपल ने कभी भी एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया था.
सरगुन मेहता ने कहा था कि, जब उन्हें और रवि को एहसास हुआ कि उनकी बॉन्डिंग फ्रेंडशिप से काफी ऊपर है, तब दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत की. हालांकि, उन्होंने कभी भी डेटिंग के लिए एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया.
रवि दुबे और सरगुन मेहता कपल डांस शो ‘नच बलिए 5’ में भी साथ नजर आए थे. रवि ने डायमंड रिंग के साथ रोमांटिक तरीके से नेशनल टीवी पर सरगुन को शादी के लिए प्रपोज किया था.
प्रपोज करने के ठीक एक साल बाद यानी 2013 में रवि और सरगुन शादी के बंधन में बंध गए. शादी के 9 साल बाद भी उनके बीच गहरा प्यार देखने को मिलता है.
रवि दुबे और सरगुन मेहता ने सिर्फ पर्सनली नहीं प्रोफेशनली भी साथ में कामयाब हो रहे हैं. कपल ने अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कर दी है. उनका सीरियल ‘उडारियां’ बेहद पॉपुलर सीरियल्स में से एक है.