कौन हैं जॉनी सिन्स और रणवीर सिंह के साथ नजर आईं Bhavna Chauhan? एक ऐड ने कर दिया रातों रात ट्रेंड
लेकिन इस एड में नजर आईं एक्ट्रेस भावना चौहान चर्चा में आ गई हैं. भावना सेक्शुअल वेलनेस केयर ब्रांड के एड से रातों रात स्टार बन गई हैं.
चलिए जानते हैं कौन हैं भावना चौहान जिनके चर्चा इस वक्त सोशल मीडिया पर हो रहे हैं? बता दें कि, भावना चौहान एक एक्ट्रेस हैं जो कई फिल्मों और कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं.
भावना ने अपने करियर की शुरुआत करने के लिए 2008 में सपनों के शहर मुंबई आई थीं. यहां अकर उन्होंने मॉडलिंग से अपनी शुरुआत की.
भावना चौहान इस एड से पहले सलमान खान की फिल्म जय हो और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म हंसी को फंसी में नजर आ चुकी हैं.
फिल्मों के अलावा भावना कई सीरियल्स में नजर आईं, जिसमें रजिया सुल्तान, ये है आशिकी, शौर्य और अनोखी की कहानी जैसे शोज शामिल हैं.
बता दें कि, भावना के सास बहू वाले शोज बिल्कुल पसंद नहीं है इसलिए उन्होंने कभी इस तरह के सीरियल्स में काम नहीं किया है.
अपने एड के बारे में बात करते हुए भावना ने बताया था कि उन्होंने इस एड के लिए ऑडिशन दिया था. उन्होंने बताया कि उन्हें इस एड की स्क्रिप्ट पढ़कर काफी हंसी आई थी.
भावना ने बताया था कि उन्हें लगा था कि उन्हें लगा था वो जॉन सिना के साथ काम कर रही हैं. उनसे नाम पढ़ने में मिस्टेक हो गई थी.