Dipika-Shoaib की पर्सनल लाइफ की बातें आईं सामने, रियलिटी शोज में कई सेलेब्स की असल जिंदगी का हुआ खुलासा
दीपिका कक्कड़ के पति और एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा 11 में छाए हुए हैं. दीपिका भी कई बार शो में अपने पति को सपोर्ट करती नजर आईं हैं. साथ ही उनका बेटा भी शो में नजर आ चुका है.
दीपिका-शोएब के बेटे रूहान के आने पर शो में जजेस ने उसके लिए एक प्रोगाम भी किया. वहीं, शो में शोएब के डांस के अलावा दीपिका से उनकी बॉन्डिंग भी लाइमलाइट बटोरती है.
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 11 में नजर आए. कपल के बीच शो में काफी बार लड़ाई होती दिखी.
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला साथ में कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं. झलक दिखला जा 10 में कपल के बीच चल रही खटपट भी नजर आई थी.
अली गोनी और उनकी गर्लफ्रेंड रहीं नताशा स्टेनकोविक नच बलिए 9 में साथ नजर आए थे. लेकिन दोनों के बीच शो में बिल्कुल भी बनती नहीं दिखी.
विशाल आदित्य सिंह और मदुरिमा तुली के बीच बिग बॉस 13 के दौरान काफी लड़ाई-झगड़ा देखा गया. वहीं, नच बलिए 9 में ये कपल साथ आया था. लेकिन एक परफॉर्मेंस के दौरान स्टेप्स भूलने की वजह से विशाल ने मदुरिमा को अकेला ही स्टेज पर छोड़ दिया.
दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के बीच झलक दिखला जा 11 में काफी अच्छी बॉन्डिंग नजर आई थी. शो के सेट पर कपल ने साथ में सात फेरे भी लिए थे.