कोई बन गया किसान तो कोई कॉलेज में प्रोफेसर... जब एक्टिंग छोड़ इन सितारों ने बनाया दूसरे प्रोफेशन में करियर
सोनी टीवी के पॉपुलर शो ‘सीआईडी’ में इंस्पेक्टर का रोल निभाने वाले विवेक मशरू उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें एक्टिंग करियर को छोड़ दिया और दूसरा प्रोफेशन चुन लिया.
सीआईडी में इंस्पेक्टर का रोल निभाकर फेमस हुए विवेक मशरू आज ग्लैमर की दुनिया से पूरी तरह दूर हैं और वे बेंगलुरू की यूनिवर्सिटी में प्रोफेसरी कर रहे हैं. विवेक की लिंकडिन प्रोफाइल के मुताबिक वे सीएमआर यूनिवर्सिटी में एक डिपार्टमेंट के डायरेक्टर हैं.
एक्टिंग छोड़ दूसरा प्रोफेशन अपनाने वाले स्टार्स की लिस्ट में मयूरी कांगो का नाम भी शामिल है. मयूरी 1996 में आई फिल्म ‘पापा कहते हैं’ से काफी फेमस हुई थी. इसके बाद वे एक दो और फिल्मों में नजर आईं और फिर गुमनाम हो गई.
बता दें कि मयूरी कांगों एक्टिंग करियर को छोड़कर गूगल में शानदार ज़ॉब कर रही हैं.
साहिल खान ने अपनी फिट बॉडी से काफी सुर्खियों बटोरी थी. वे ‘एक्सक्यूजमी’ और ‘स्टाइल’ जैसी फिल्मों में नजर आए थे. उसके बाद वे भी गुमनाम हो गए. बाद में एक्टर ने फिल्मी करियर पूरी तरह छोड़ दिया और आज वह गोवा में फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर के मालिक हैं.
बॉलीवुड एक्टर डिनों मोरिया भी इस लिस्ट में शामिल हैं. डिनों ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन जब स्टारडम खत्म हो गया तो इस एक्टर ने भी दूसरा करियर ऑप्शन चुनना ही बेहतर समझा. आज डिनो एक्टिंग करियर छोड़ मुंबई में कैफै और रेस्टोरेंट का बिजनेस चला रहे हैं.
कुमार गौरव 90 के दशक के बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर हुआ करते थे. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन बाद में कुमार गौरव ने भी एक्टिंग करियर को छोड़ दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुमार गौरव अब कंस्ट्रक्शन का बिजनेस देखते हैं.
टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘दीया और बाती हम’ फेम एक्टर अनस रशीद भी काफी फेमस थे. लेकिन इस एक्टर ने भी हमेशा के लिए अपने एक्टिंग करियर को अलविदा कह दिया और आज वे किसान बनकर खेती कर रहे हैं.