Aaliya Siddiqui से पहले ये हसीनाएं अपने जिगर के टुकड़ों को घर छोड़ बनी थीं 'बिग बॉस' की कंटेस्टेंट, फिर शो में बहाए आंसू
श्वेता तिवारी – इस लिस्ट का सबसे पहला नाम टीवी की पॉपुलर हसीना श्वेता तिवारी हैं. जो अपने बच्चों को उनके नानी-नानी के पास छोड़कर शो के सीजन 4 का हिस्सा बनी थीं. शो में कई बार श्वेता ने अपने बच्चों को याद कर आंसू बहाए थे.
काम्या पंजाबी- टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी 'बिग बॉस 7' में अपनी बेटी को घर छोड़कर हिस्सा लिया था. उस वक्त काम्या की बेटी महज 4 साल की थीं. शो में काम्या हर दिन अपनी बेटी को याद करती थीं.
उर्वशी ढोलकिया- टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया का नाम भी इस लिस्ट में है. जिन्होंने अपने ट्विंस बच्चों को छोड़कर 'बिग बॉस 6' में हिस्सा लिया था. शो में एक्ट्रेस कई बार बच्चों को याद कर इमोशनल हुई थीं.
दीपशिखा नागपाल – टीवी एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल भी इस लिस्ट में शामिल हैं. जिन्होंने अपने दो छोटे बच्चों को छोड़कर 'बिग बॉस 7' में हिस्सा लिया था.
दलजीत कौर - शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने बिग बॉस के 13वें सीजन में हिस्सा लिया था. इस शो में एक्ट्रेस भी अपने छोटे से बेटे जेडन को छोड़कर शो का हिस्सा बनी थीं. दलजीत भी कई बार बेटे को शो में याद करते हुए नजर आई थीं.
कश्मीरा शाह – एक्ट्रेस कश्मीरा शाह भी अपने जुड़वा बच्चों को छोड़कर 'बिग बॉस 14' में आई थीं. शो में वो कई बार अपने बेटों की बातें करती हुई नजर आती थीं.