अब बिग बॉस में होगी ग्लैमर की बौछार, टीवी की कैकेयी बिखेरेगी हुस्न का जलवा?
भाईजान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 को लेकर ऑडियंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
हर दिन शो के पार्टिसिपेंट्स को लेकर नए–नए अपडेट आ रहे हैं. अब ऐसी खबरें है कि बिग बॉस 19 में एक नई हसीना की एंट्री होने वाली है.
भाईजान के शो में ये हसीना ग्लैमर का तड़का लगाने वाली है. फैंस भी इस पार्टिसिपेंट को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.
ये और कोई नहीं बल्कि सीरियल वीर हनुमान की कैकेयी है. यानी अब बिग बॉस के 19वे सीजन में हुनर हाली भी नजर आने वाली हैं.
रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि एक्ट्रेस को जब का शो के लिए अप्रोच किया गया था तो उन्होंने अपनी हामी भरी थी.
हालांकि अभी तक ना ही मेकर्स ने और ना ही एक्ट्रेस ने इन खबरों पर अपना ऑफिशियल बयान दिया है.
अब ये देखना इंटरेस्टिंग होगा कि हुनर हाली इस शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं. हालांकि फैंस इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं और शो में एक्ट्रेस को देखने के लिए काफी एक्साइटेड भी हैं.