Uorfi Javed से पहले इन एक्ट्रेसेस के साथ भी हो चुकी है सरेआम छेड़खानी, घटनाएं जानकर कांप उठेगा दिल
उर्फी जावेद हमेशा अपने अजीब फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि सोशल मीडिया सेंसेशन को हाल ही में सरेआम छेड़खानी का सामना करना पड़ा. उर्फी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी.
उर्फी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर कर आपबीती सुनाई. उर्फी ने लिखा कि जब मैं फ्लाइट में थीं तो मुझ पर कुछ लड़कों ने गंदे कमेंट किये और मेरा नाम लेकर चिल्लाने भी लगे. जब मैंने उन्हें टोका तो उनमें से एक ने कहा कि उसके दोस्त नशे में हैं. नशे में होना कोई बहाना नहीं हो सकता कि आप किसी महिला के साथ गलत व्यवहार करें. पब्लिक फिगर हूं, पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं हूं.'
शोबिज को हमेशा के लिए छोड़ चुकीं जायरा वसीम के साथ भी मुंबई की फ्लाइट में छेड़छाड़ हुई थी. जायरा ने इसका वीडियो भी सोशस मीडिया पर शेयर किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी पब्लिकली छेड़छाड़ हुई थी. एक्ट्रेस को मुंबई के गांधी परेड ग्राउंड में लोगों ने गलत तरीके से ना केवल छूने की कोशिश की थी बल्कि उन पर गलत कमेंट भी किए थे.
पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को भी छेड़छाड़ का सामना करना पड़ा था. एक्टेस ने इसका खुलासा करते हुए हैरान करने वाला वाकया बताया था. सुष्मिता ने बताया था कि एक इवेंट में एक 15 साल के लड़के ने उनसे बदतमीजी करने की कोशिश की थी हालांकि एक्ट्रेस ने उसका हाथ पकड़कर खूब फटकार लगाई थी.
कैटरीना कैफ एक बार दुर्गा पूजा में गई थीं इस दौरान कुछ लोगों ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. इस घटना से कैटरीना काफी डर गई थींय
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर भी छेड़छाड़ की शिकार हो चुकी हैं. रांझणा के प्रमोशन के दौरान भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने उन्हें छूने की कोशिश की थी. इस वाकये को याद कर एक्ट्रेस आज भी सहम जाती हैं.
रश्मि देसाई के पीछे कुछ गुंडे पड़ गए थे. एक्ट्रेस इससे काफी घबरा गई थीं और उन्हें पुलिस को बुलाना पड़ा था.
सौम्या टंडन ने बताया था कि उनके साथ स्कूल के दिनों में छेड़छाड़ हुई थी. लड़के उनका पीछा करते थे.
करीना कपूर के साथ साल 2013 में एक इवेंट के दौरान छेड़छाड़ हुई थी. कुछ लोगों ने उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी. बाद में एक्ट्रेस बाउंसर्स की हेल्प से इवेंट से बाहर निकल पाई थीं.