रेड कार्पेट पर किससे टकराईं Uorfi Javed? देखते ही लगा लिया गले, फिर छिपकली कहने पर हुईं आगबबूला
हाल ही में, रेड कार्पेट में कई सेलिब्रिटीज पहुंचे. टीवी एक्ट्रेस से फैशनिस्टा बनीं उर्फी जावेद भी इवेंट में ग्लैमरस अवतार में पहुंचीं.
उर्फी जावेद ने अपने रेड कार्पेट लुक से सभी को हैरान कर दिया है. बोल्ड के साथ-साथ उनका लुक काफी गॉर्जियस भी लग रहा था.
रेड कार्पेट पर उर्फी जावेद की मुलाकात फेमस सेलिब्रिटी ओरहान उर्फ ओरी से हुई. ओरी और उर्फी ने एक-दूसरे को देखते ही गले लगा लिया.
इसके बाद ओरी और उर्फी जावेद ने एक-दूसरे के साथ कैमरे के लिए पोज भी दिया. देखने में दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा लग रहा था.
पोज देने के दौरान किसी फोटोग्राफर ने उर्फी जावेद को छिपकली कह दिया था. उर्फी इस बात से भड़क गईं, तब ओरी ने कहा कि उन्हें नहीं बल्कि उनके नेकलेस को छिपकली कहा गया.
दरअसल, उर्फी जावेद ने सिल्क की रिवीलिंग ड्रेस के साथ छिपकली शेप का नेकलेस पहना था. माथे की एक्सेसरी के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था.
वहीं, कई सेलिब्रिटीज की जान ओरी ओलिव ग्रीन शर्ट और शॉर्ट्स में नजर आए. बता दें कि ओरी की कई सेलिब्रिटीज से अच्छी पहचान है. जाह्नवी कपूर से सारा अली खान तक उनके फ्रेंड्स हैं. वह अक्सर बी-टाउन की पार्टी और इवेंट में नजर आते हैं.