Reyhna Pandit से ब्रेकअप पर ‘बिग बॉस’ फेम Zeeshan Khan ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘हमारा फ्यूचर अल्लाह के हाथ में है...’
‘बिग बॉस’ और ‘लॉक अप’ जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुके जीशान खान और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड व एक्ट्रेस रेहाना पंडित ने ब्रेकअप कर लिया है.
कुछ दिन पहले जीशान खान ने गुडबाय कहते हुए रेहाना संग अपने ब्रेकअप का इशारा किया था, लेकिन अब उन्होंने अपने रिश्ते की असलीयत बता दी है.
जीशान खान ने लेटेस्ट पोस्ट के जरिए खुलासा किया है कि वह और रेहाना एक-दूसरे को स्पेस देना चाहते हैं. इसलिए अभी वे अलग हो गए हैं.
जीशान ने नोट में लिखा, “रेहाना और मेरे लिए दुआ करने वालों के लिए, हमने एक-दूसरे के लिए रास्ता निकालने के लिए थोड़ा समय निकालने का फैसला किया है और अभी हम किसी भी चीज की जल्दी में नहीं हैं.”
जीशान ने आगे कहा, “प्यार अभी भी है और अगर ये सच है तो अल्लाह हमारे रास्ते फिर से मिलवाएंगे. हम अभी भी दोस्त हैं और आपस में बेइंतहा प्यार है. हमने अपने रिश्ते का फ्यूचर अल्लाह के हाथ में छोड़ दिया है. आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए थैंक्यू. शांत रहिए और प्रार्थना कीजिए.”
फिलहाल, अभी रेहाना पंडित ने अपने ब्रेकअप पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. दोनों अक्सर अपनी लवी-डवी तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर कपल गोल्स देते थे. ऐसे में उनका अलग होना उनके चाहने वालों के लिए किसी झटके से कम नहीं है.
जीशान खान और रेहाना पिछले 3 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. उनकी मुलाकात ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने अक्टूबर 2021 को लिप-लॉक की तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
जीशान से रेहाना 10 साल बड़ी हैं. इसके चलते उन्हें ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. अब देखते हैं कि वे वाकई अपनी लड़ाई दूरकर फिर से साथ आते हैं या नहीं.