Uorfi Javed को ट्रोल्स करते हैं बहुत अफेक्ट, बोलीं- 'कोई परिवार मुझे अपना नहीं बनाएगा'
उर्फी जावेद ने बताया कि उनका चाइल्ड हुड बहुत ही पेनफुल रहा है. तो वहीं उन्होंने ये भी बताया कि ट्रोलिंग की वजह से वे काफी अफेक्ट भी होती हैं.
यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया के पॉडकास्ट में उर्फी जावेद ने बताया कि उनके पिता उन्हें खूब पीटते थे. इस वजह से वे अंडरकॉन्फिडेंट थीं.
वह काफी वीयर्ड बिहेव करती थीं. बचपन में उर्फी का कोई दोस्त नहीं हुआ करता था. उर्फी ने बताया कि वह एक कन्फ्यूज सोल की तरह थीं.
उर्फी ने कहा कि वे तब काफी अफेक्ट होती है जब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता है. उन्होंने कहा- शायद मैं एक महिला होने के लायक नहीं.
'शायद मैं सोसाइटी पर धब्बा हूं.शायद मैं यंग जनरेशन के लिए एक बुरा उदाहरण हूं. ट्रोल्स की लैंग्वेज में मैं गलत हूं. मैं क्विट नहीं कर सकती.'
उर्फी ने आगे कहा- क्या मैं इतनी बुरी हूं? शायद कोई मुझे एक्सेप्ट नहीं करेगा.कोई परिवार मुझे अपना नहीं बनाएगा.