Karishma Tannna मालदीव में कर रही हैं एंजॉय, एक्ट्रेस पति के साथ अंडर वॉटर रोमांस करती आईं नजर
ABP Live | 14 May 2023 10:06 PM (IST)
1
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना इन दिनों मालदीव में समंदर किनारे एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने ये तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.
2
करिश्मा का ये मस्ती भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आया है.
3
इस दौरान एक्ट्रेस अपने हसबेंड संग कभी बीच पर तो कभी पानी के अंदर रोमांस करती दिखीं.
4
एक्ट्रेस का ये स्विम सूट फैंस को खासा पसंद आया है.
5
फैंस इस दौरान करिश्मा की फिटनेस और उनके स्टाइल की तारीफ करते दिखाई दिए.
6
कुछ इस तरह अंडर वॉटर रोमांस करते दिखाई दिए करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा
7
बता दें, करिश्मा तन्ना ने वरुण बंगेरा के साथ बीते साल 5 फरवरी 2022 को शादी रचाई है..
8
इन दिनों कपल साथ में क्वॉलिटी टाइम बिता रहा है.