TRP List: अनुपमा की टीआरपी में गिरावट, इस सीरियल ने मारी बाजी, बना नंबर 1 शो, यहां चेक करें इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट
इस लिस्ट में इस हफ्ते भी गुम है किसी के प्यार ने नंबर 1 पर अपनी जगह बनाए रखी है. शो में दर्शकों को सवि और ईशान की कैमेस्ट्री काफी पसंद आ रही है.
इस लिस्ट में दूसरा नबंर स्टार प्लस के शो इमली ने पाया है. शो की कहानी दर्शकों का खूब एंटरटेन कर रही है.
इस हफ्ते 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अनुपमा से बाजी मार ली है और टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है.
अनुपमा के 3 नंबर से खिलक कर अब चौथे नंबर पर आ गया है. शो की कहानी दर्शकों को ठोड़ी बोरिंग लग रही है.
कुछ ही महीनों पहले शुरू हुआ शो 'शिव शक्ति तप त्याग' दर्शकों को पसंद आ रहा है. यही वजह है कि ये टॉप 5 की लिस्ट में बना हुआ है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' 6 नंबर पर आ गया है. शो के पहले की तरह उतना पसंद नहीं किया जा रहा.
कुछ ही महीने पहले शुरू हुआ शो 'पांड्या स्टोर' इस लिस्ट में 7वें स्थान पर है.
'परिणीति' शो भी लंबे समय से टॉप 10 की लिस्ट में शामिल है. इस बार शो को 8वां स्थान मिला है.
तेरी मेरी डोरियां इस लिस्ट में 9वें नंबर पर है. शो को कुछ खास पसंद नहीं किया जा रहा है.
बातें कुछ अनकही सी इस लिस्ट में 10वें नबंर पर है. वहीं, बिग बॉस 17 टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो गया है.