टीवी से मिली पॉपुलैरिटी, लेकिन बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का, अब 9 साल बाद एक्टर के हाथ लगी 250 करोड़ी मूवी
अब एक टीवी स्टार बॉलीवुड में धमाकेदार कमबैक करने जा रहा है. कमाल की बात है कि एक्टर को बिग बजट फिल्म में काम करने का मौका मिला है. वह कोई और नहीं बल्कि करण सिंह ग्रोवर हैं.
करण सिंह ग्रोवर ने साल 2004 में 'कितनी मस्त है जिंदगी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'कसौटी जिंदगी की', 'दिल मिल गए' और 'कुबूल है' जैसे शोज़ में काम किया.
करण जौहर सिंह ग्रोवर कई रिएलिटी शोज़ का भी हिस्सा रह चुके हैं. इसमें 'झलक दिखला जा 3', 'नच बलिए 3' और 'खतरों के खिलाड़ी 3' शामिल हैं.
उन्होंने साल 2008 में फिल्म 'भ्रम' में काम किया है. इसके बाद वह 'आई एम 24' में नजर आए. साल 2015 में बतौर लीड एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने साल 2015 में हेट स्टोरी में दिखे थे.
इसमें करण ने हीरो का किरदार निभाया. वहीं, शरमन जोशी और जरीन खान भी फिल्म का हिस्सा थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई थी. इसके बाद करण की एक भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई थी.
अब करण सिंह ग्रोवर फिल्म 'फाइटर' में नजर आएंगे. इसमें वह स्क्वाडन लीडर सरताज गिल का रोल निभा रहे हैं. फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है.
'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड किरदार में हैं. वहीं, अनिल कपूर भी फिल्म का हिस्सा हैं. इस मूवी का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं और इसका बजट लगभग 250 करोड़ रुपये है. फाइटर अगले साल 2024 में 25 जनवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी.