अपनी ट्विन सिस्टर्स से कुछ ऐसा है Tina Ambani का बॉन्ड, अंबानी परिवार की बहू ने शेयर की बहनों संग खास पलों की तस्वीरें
बॉलीवुड की नायाब अदाकारा रहीं टीना अंबानी अब बॉलीवुड का रास्ता छोड़ अपने परिवार की देख रेख में रम गई हैं.90 के दशक की सफल एक्ट्रेस टीना मुनीम अब फैमिली टाइम एंजॉय कर रही हैं.
हाल ही में टीना अंबानी ने अपनी ट्विन बहनों को लेकर सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में वह अपनी बहनों के साथ अपनी लाइफ के बेस्ट मोमेंट्स में दिखाई दीं.
उनकी एक बहन का नाम है जागरूबेन और दूसरी बहन का नाम है हरीना बेन
जागरूबेन और हरीनाबेन टीना अंबानी की ट्विन बहनें हैं जिनके साथ उन्होंने अपना बचपन बिताया है, टीना ने बताया कि उनकी बहनों के साथ बहुत अच्छा वक्त रहा है. टीना ने ये तस्वीरें पोस्ट कर अपनी बहनों के लिए खास बातें लिखीं.
उन्होंने कहा- 'मेरी बहनें मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद हैं. दोनों एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं लेकिन दोनों ही नायाब हैं.जागरूबेन और हरीनाबेन. दोनों बहुत ग्रेसफुल हैं और हमेशा बहुत खूबसूरत ढंग से जी हैं. दोनों ने मुझपर बहुत प्यार लुटाया है. हैप्पी बर्थडे टू माय सिस्टर्स.'
टीना अंबानी यहां अपने पति अनुल अंबानी और दोनों बच्चों के साथ अपने ससुर धीरू भाई अंबानी के साथ.