'न तो पैसे थे और न ही रहने की जगह', जब Pandya Store की धरा ने झेली मुश्किलें, ऐसे रहे स्ट्रगलभरे दिन
हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में शाइनी ने अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए कहा था, '2013 में सरस्वतीचंद्र के दौरान में अच्छा पैसा कमा रही थी. मैं दो घरों की देखभाल कर रही थी.'
'लेकिन जब शो बंद हो गया और मैं कोई दूसरा शो ढूंढ पाती उससे पहले सारी बचत खत्म हो गई. मुझे लगता था ये क्या जिंदगी है. हालांकि, पिछले कुछ साल बेहतर रहे हैं.'
शाइनी ने इसके अलावा बताया कि जब मैं मुंबई आई थी तो मेरे ऊपर घर की जिम्मेदारी भी थी. मैं सिर्फ 15 हजार रुपये लेकर आई थी.
शाइनी ने कहा, 'मेरे पास न पैसे थे न रहने के लिए जगह. जिंदगी मुश्किल थी.मुझे मेरे भाई और मां की देखभाल भी करनी थी. जिंदगी ने मुझे ऐसी स्थिति में डाल दिया था कि मुझे कमाना ही होगा. जब मेरे पापा छोड़कर गए थे, तो मेरा भाई पढ़ रहा था. मम्मी हाउस वाइफ थीं. मुझे ही सबकुछ करना था.'
'मैं गुजराती फैमिली से आती हूं, और वहां एक्टर होना बहुत अच्छा नहीं माना जाता था. पहले तो आलोचना झेली है. मेरी मां उस वक्त मेरा बहुत बड़ा सहारा रहीं. वो मुझे शक्ति देती थीं. मुझे याद है जब सेट पर मेरा दिन अच्छा नहीं गुजरता था तो मैं उन्हें बताती थी 'मम्मी सेट पर आज बेइज्जती हो गई' और वो कहती थी कोई बात नहीं.'
बता दें कि शाइनी ने सरोजनी- एक नई पहल, सरस्वतीचंद्र, बहू हमारी रजनीकांत,लाल इश्क,खतरों के खिलाड़ी 8, श्रीमद्भागवत महापुराण, अलिफ लैला जैसे कई शोज किए हैं.
इन दिनों एक्ट्रेस पंड्या स्टोर में नजर आ रही हैं. हालांकि, इस शो में लीप आने वाला है और शो की पुरानी कास्ट ने शो छोड़ दिया है. शाइनी दोशी ने भी शो छोड़ दिया है. शो की पुरानी कास्ट के साथ लास्ट डे का शूट हो गया है.