पहले बड़ी बहन संग अफेयर अब छोटी सिस्टर फलक नाज के प्यार में पड़े अविनाश! टीवी के इस हैंडस हंक की कॉन्ट्रोवर्शियल लव लाइफ
वहीं हाल ही में अविनाश ने बिग बॉस के घर में एक्ट्रेस फलक नाज के लिए अपनी फीलिंग बयां की थी. अविनाश ने फलक से कहा था कि मुझे तुम अच्छी लगती हो. हालांकि, फलक ने उन्हें तुरंत न कर दिया था.
अब खबरें हैं कि अविनाश का फलक नाज की बड़ी बहन शफक नाज संग अफेयर रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सोर्स के हवाले लिखा कि अविनाश और शफक रिलेशिनशिप में रहे थे.
'अविनाश और शफक शो तेरी मेरी लव स्टोरीज की शूटिंग के दौरान प्यार में पड़े थे. उन्हें एक-दूसरे से प्यार हो गया था. हालांकि, बाद में अविनाश पीछे हट गए. उनका रिश्ता लगभग 6 महीने तक चला होगा.'
बता दें कि एक्ट्रेस शफक ने इन खबरों पर अभी तक कुछ रिएक्ट नहीं किया है. अविनाश और फलक रिलेशनशिप में थे या नहीं इसे लेकर ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है.
बता दें कि अविनाश की शादी Shalmalee Desai संग हुई थी. अविनाश और Shalmalee की मुलाकात इस प्यार को क्या नाम दूं सीजन 2 के सेट पर हुई थी.
दोनों 2015 में शादी के बंधन में बंधे. लेकिन दो साल बाद 2017 में उनका तलाक हो गया. उनका तलाक क्यों हुआ था, इसके पीछे के कारण को उन्होंने किसी को नहीं बताया था.
अविनाश ने एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भी डेट किया था. उनके ब्रेकअप अच्छे नोट पर नहीं हुआ था. वहीं अविनाश एक्ट्रेस पलक पुरसवानी के साथ भी रिश्ते में रहे थे. पलक संग उनकी सगाई तक हो चुकी थी. पलक बिग बॉस ओटीटी 2 में भी नजर आई थी. हालांकि, वो घर से बाहर हो गई हैं. उन्होंने बाहर आने के बाद अविनाश पर कई आरोप भी लगाए.