'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के एक एपिसोड के लिए कितनी मोटी फीस वसूल रहे कपिल शर्मा? जानकर उड़ जाएंगे होश
कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन के साथ लौट रहे हैं. यह सीजन 21 जून 2025 से शुरू होने वाला है.
इस शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और कपिल इसे लेकर काफी खुश हैं. उन्होंने इसे परिवार के पास लौटने जैसा बताया.
पहले एपिसोड में सलमान खान मेहमान बनकर नजर आने वाले हैं. इससे शो को जबरदस्त शुरुआत मिल सकती है.
कपिल शर्मा इस बार हर एपिसोड के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. यह सुनकर फैंस भी हैरान हैं.
शो में कपिल के साथ कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा भी नजर आएंगे.इनकी मस्ती और कॉमेडी से शो और भी मजेदार होगा.
पहले एपिसोड में 'मेट्रो...इन दिनों' की स्टार कास्ट भी नजर आएगी. आगे भी कई बॉलीवुड सितारे शो में आएंगे.
कपिल शर्मा ने अपनी मेहनत और संघर्ष से ये मुकाम हासिल किया है. आज वो देश के सबसे सफल और महंगे कॉमेडियन बन चुके हैं.