28 साल बाद शक्तिमान की स्टारकास्ट का हो चुका है जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, देखकर पहचान नहीं पाएंगे
मुकेश खन्ना ने शक्तिमान में लीड किरदार निभाया था. इस रोल के बाद वो हर एक बच्चे के फेवरेट बन गए. इसमें अभिनेता ने शक्तिमान और गंगाधर का डबल रोल किया था
इस शो में गीता विश्वास का किरदार भी काफी लोकप्रिय रहा. वैष्णवी ने शक्तिमान में रिपोर्टर गीता विश्वास का रोल अदा किया था
अभिनेता सुरेंद्र पाल ने तमराज किलविश का रोल प्ले किया था. कहा जाता है 90 के दशक में सबसे खतरनाक खलनायक का किरदार तमराज किलविश का ही था.
पॉपुलर एक्ट्रेस अश्विनी कालसेकर ने शक्तिमान में उड़ने वाली काली बिल्ली का रोल निभाया था. किलविश की तरह ही ये भी एक खलनायिका का किरदार था
दिग्गज अभिनेता ललित परिमू ने साइंटिस्ट डॉक्टर जैकाल का किरदार निभाया. 28 साल बाद उनको अब पहचान पाना मुश्किल है.
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता टॉम एल्टर ने शक्तिमान में महागुरु की भूमिका निभाकर अपनी खास पहचान बनाई थी. हालांकि 2017 में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया
राजू श्रीवास्तव ने शक्तिमान में धुरंधर सिंह का किरदार निभाया. अपने परफेक्ट कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने ऑडियंस को खूब हंसिया. लेकिन अब वो भी हमारे बीच नहीं हैं
नवाब शाह ने शक्तिमान में मेजर जेजे का किरदार निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी थी