Tejasswi Prakash और 'मम्मी-पापा' के साथ नजर आए करण कुंद्रा, क्या होने लगी शादी की तैयारी?
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे को बिग बॉस डेज से जानते हैं. दोनों की इस शो में दोस्ती हुई थी, और बात प्यार-मोहब्बत तक बढ़ गई.
शो से बाहर आने के तेजस्वी और करण का बॉन्ड इतना मजबूत हो गया कि दोनों लिव इन रिेलेशनशिप में रहने लगे.
अब करण कुंद्रा और तेजस्वी दोनों अपने पेरेंट्स के साथ मुंबई में नजर आए.
फैंस अंदाजे लगा रहे हैं कि कहीं करण कुंद्रा और तेजस्वी के घर शहनाइयां बजने की तैयारियां तो नहीं हो रही हैं ?
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों मुंबई में पेरेंट्स के साथ डिनर के लिए नजर आए.
इस दौरान करण और तेजस्वी बेहद खुश दिखाई दे रहे थे. बता दें, साल 2021 में करण और तेजा एक दूसरे के करीब आए थे.
बिग बॉस सीजन 15 में दोनों की मुलाकात हुई थी और अब तक कपल साथ में लाइफ एंजॉय कर रहे हैं.
तेजस्वी प्रकाश के पास तीन घर हैं. उन्होंने लॉन्ग टर्म इंवेस्टमेंट के हिसाब से करण के साथ भी एक आशियाना बनाया है.
तेजस्वी और करण ने दुबई में एक आलिशान फ्लैट खरीदा है.
वहीं तेजस्वी के पास गोवा में भी घर है, इसके अलावा मंबई में भी उनका एक घर है जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के 25 साल बिताए हैं.