पहले बिजी शेड्यूल से परेशान हो जाती थीं रुपाली गांगुली! Anupamaa के हेकटिक डे पर उफ तक नहीं करतीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का शो अनुपमा फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. इस शो से पहले रुपाली कई टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं.
टीवी शोज की शूटिंग थका देने वाली होती हैं. यहां एक्टर्स शिफ्ट के हिसाब से काम करते हैं. 10-11 घंटे तो कभी 20 घंटे भी देने पड़ते हैं, जो कि डिपेंड करता है. ऐसे में एक्टर्स अपने रुटीन से थक जाते हैं.
लेकिन रुपाली अपने शो अनुपमा को लेकर कभी भी कंप्लेंट नहीं करतीं. इसके पीछे की वजह है, वह मानती हैं कि अपुनमा शो ने हमेशा उन्हें दिया ही है. कभी लिया नहीं है.
एक्ट्रेस इस शो के लिए अपना वक्त देती हैं.
बीटी के मुताबिक, वह कहती हैं- अनुपमा शो में मुझे ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया है. अब लोग घर घर में मुझे अनुपमा नाम से जानते हैं. इस वजह से मैं कभी भी अपने डेकटेक डे को लेकर कोई कंप्लेंट नहीं करती हूं.
उन्होंने कहा- इस शो ने मुझसे कभी नहीं लिया, सिर्फ दिया ही है. ऑडियंस से ढेर सारा प्यार.
उन्होंने बताया कि लोगों ने अभी तक साराभाई वर्सेस साराभाई में कॉमेडी करते हुए देखा था. अनुपमा शो की वजह से उन्हें ऑडियंस को अपना इमोशनल रूप दिखाने को मिला. उन्होंने बताया कि इससे मैं अपनी स्क्रीन एबलिटी प्रूव कर पाई हूं.
image 8