Tejasswi Prakash Luxury Life: करोड़ों की गाड़ी से चलती हैं नागिन फेम एक्ट्रेस, एक इंस्टा पोस्ट से लाखों में होती है कमाई
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इन दिनों रोहित शेट्टी की फिल्म 'स्कूल कॉलेज आणी लाइफ' को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस अब टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस बन चुकी हैं. बिग बॉस सीजन 15 से उन्हें ये पॉपुलैरिटी हासिल हुई है.
बिग बॉस की विनर रह चुकीं तेजस्वी इन दिनों नागिन बनकर फैंस को एंटरटेन कर रही हैं. बात करें अगर उनके स्टारडम की, तो एक्ट्रेस इस वक्त घर घर में फेमस हैं, एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी इंस्टा पर एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए करीब 15 लाख रुपए लेती हैं.
तेजस्वी की लाइफ लगजरी से लैस है. एक्ट्रेस के पासस 3 आलीशान घर हैं.
एक्ट्रेस तेजस्वी का एक घर मुंबई तो दूसरा गोवा में है. एक्ट्रेस का मुंबई वाला वो घर है जहां वे 25 सालों से रहती हैं, वहीं गोवा में उन्होंने कुछ वक्त पहले ही प्रॉपर्टी खरीदी है.
तेजस्वी का दुबई में भी एक लग्जरी होम है. ये घर तेजस्वी ने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ मिलकर खरीदा है.
तेजस्वी और करण कुंद्रा के इस घर की कीमत लगभग 2 करोड़ है. अंदर से ये घर बेहद खूबसूरत है. इसके इंटीरियर में सिर्फ सफेद और काले रंग का इस्तेमाल किया गया है.
तेजस्वी प्रकाश को लग्जरी कार का भी बहुत शौक है. ऐसे में उन्होंने कुछ वक्त पहले Audi Q4 खरीदी थी. ये गाड़ी उन्होंने तब ली थी जब वे बिग बॉस जीती थीं.
तेजस्वी की ये गाड़ी एक करोड़ रुपए की है. इसके अलावा तेजस्वीर के पास एक और लग्जरी कार है, जो काले रंग की है..