भस्म आरती देख ‘अनुपमा’ की बहू किंजल के खड़े हो गए थे रोंगटे, महाकाल के दर्शन करने गईं एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें
‘अनुपमा’ में किंजल का किरदार निभा रहीं निधि शाह हाल ही में शो से फुरसत के पल निकालकर महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचीं.
निधि शाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और वह अपनी डेली लाइफ रूटीन की झलकियां शेयर करती रहती हैं.
ऐसे में एक्ट्रेस उज्जैन जाएं और वहां से अपनी तस्वीरें या वीडियो शेयर न करें, ऐसा हो ही नहीं सकता है. निधि शाह ने महाकाल मंदिर के दर्शन के दौरान की कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं.
तस्वीरों में निधि शाह महाकाल की भक्ति में लीन दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने वहां के कुछ स्पेशल मोमेंट्स के एक्सपीरियंस भी शेयर किए हैं.
निधि शाह ने कैप्शन में लिखा, “यह लाज़मी है कि हम कभी-कभी भीड़-भाड़ से अलग हो जाए और परमात्मा से जुड़ जाएं. आज सबसे अलौकिक दर्शन किया. महाकाल के इतने करीब आने का अवसर पाकर धन्य हूं.”
निधि शाह ने बताया कि भस्म आरती देख उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. एक्ट्रेस ने कहा, “4 से 6 बजे तक तक भस्म आरती एक दिव्य अनुभव था, मेरे रोंगटे खड़े हो गए थे.”
आखिर में निधि शाह ने लिखा, “आज मंदिर परिसर में मिले प्यार से मैं बहुत खुश हूं. एक बार फिर, यह अनुभव करने के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. जय महाकाल.”
इस दौरान निधि शाह ने व्हाइट और गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी. खुले बाल और कम मेकअप में वह बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं.
निधि शाह की इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. लोगों को उनकी सादगी भी भा गई.