डेट नाइट पर मंगेतर संग रोमांटिक हुई 'तारक मेहता...' की सोनू, एक्ट्रेस Jheel Mehta ने शेयर की कोजी फोटोज
पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोनू के नाम से मशहूर झील मेहता को अपने मेकअप आर्टिस्ट करियर के अलावा बिजनेसवुमन के लिए भी जाना जाता है.
झील सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. झील अपने फैशन स्टेटमेंट से भी सुर्खियां बटोरती हैं. एक्ट्रेस झील मेहता को कभी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में देखा जाता था. वो इस सीरियल में सोनालिका भिड़े (छोटी सोनू) के रोल में थीं.
झील मेहता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इससे पहले एक्ट्रेस मंगतेर संग खूब क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर रही हैं. झील अक्सर अपने आदित्य के साथ रोमांटिक वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं.
हाल ही में झील आदित्य संग डेट नाइट पर गई, जिसकी फोटोज एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. फोटोज में देखा जा सकता है कि झील अपने मंगेतर के साथ मूवी नाइट एंजॉय कर रही हैं.
झील मेहता के लिए आदित्य ने खास डेट के लिए खुद पूरा सेटअप तैयार किया था. फोटोज में झील पॉपकॉर्न खाती हुई नजर आ रही हैं. साथ ही इस दौरान एक्ट्रेस ने पीच कलर का जंपसूट पहना हुआ है.
बता दें कि झील मेहता ने काफी समय तक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार अदा किया था. उनके रोल और एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. झील की कुछ समय पहले ही सगाई हुई है.
झील अपनी जिंदगी का नया चैप्टर शुरू करने जा रही हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड से सगाई की थी. झील तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद से किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं. मेकअप आर्टिस्ट होने के अलावा झील मेहता का अपना खुद का बिजनेस भी है.