किसिंग सीन के लिए पत्नी ही नहीं सास-ससुर से भी टीवी के इस एक्टर ने ली थी परमिशन, जानें कैसा था रिएक्शन
दरअसल हम बात कर रहे हैं. टीवी के डेशिंग और टैलेंटिड एक्टर रवि दुबे की. रवि दुबे ने एक्ट्रेस सरगुन मेहता से शादी की है. जो अब टीवी के साथ पंजाबी फिल्मों का भी पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. रवि और सरगुन की जोड़ी पर्दे के अलावा रियल लाइफ में भी फैंस से बेशुमार प्यार मिलता है. दोनों की केमिस्ट्री भी बेहद कमाल की है. वहीं कुछ वक्त पहले सरगुन ने अपने पति रवि दुबे के किसिंग सीन को लेकर खुलकर बात की और एक हैरानी वाला खुलासा भी किया है. जानिए उन्होंने क्या कहा.....
सरगुन मेहता ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान रवि दुबे और निया शर्मा के बीच एक वेब सीरीज में हुए किसिंग सीन पर बात की थी. दरअसल निया ने रवि को बेस्ट किसर बताया था.
जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि निया ने रवि को बेस्ट किसर कहा है तो इसपर आपका क्या कहना है. पहले तो इस सवाल पर सरगुन बल्श करने लगती हैं और फिर कहती हैं कि मुझे इससे कोई परेशानी नहीं है.
सरगुन ने आगे कहा था कि ‘ हम दोनों ने वो सीन साथ में देखा था और मैंने उससे कहा था कि अगर स्क्रिप्ट की डिमांड है, तो तुम्हें ये करना चाहिए और मैं चाहती हूं कि जब तुम बेस्ट करो..मेरी नाक कटवाना.’
सरगुन ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि जब रवि को उनकी परमिशन मिल गई तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे मम्मी-पापा से परमिशन लेनी चाहिए.
सरगुन ने बताया कि पहले मुझे लगा कि वो अपने घरवालों की बात कर रहा है, फिर मुझे पता चला कि वो मेरे पेरेंट्स की बात कर रहा है. जब रवि ने मुझसे ये कहा तो मैंने उसे मना भी किया. क्योंकि मैंने तो उसे हां बोल दिया था.
सरगुन ने आखिर में बताया कि, मेरे मना करने के बाद भी रवि नहीं माना और उसने मेरे घरवालों को फोन किया और बाकयदा उनसे इस बात की इजाजत मांगी. ये सुनकर मेरे मम्मी-पापा भी काफी हैरान हो गए थे और बोले कि बेटा तुम देखो, ये तुम्हारा काम है.