कौन है Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की पुरानी सोनू की लाइफ में 'स्पेशल पर्सन'? सालों बाद अब ऐसी दिखती हैं झील मेहता
तारक मेहता में पिछले कुछ समय से सोनू और टपु की लव स्टोरी को लेकर ट्रैक चल रहा है. वहीं पुरानी सोनू यानी झील की रियल लाइफ की बात करें तो उन्होंने अप्रैल महीने में एक लवी-डवी वीडियो शेयर किया था.
वीडियो में वो स्पेशल पर्सन के साथ कोजी होती नजर आ रही हैं. इसक कैप्शन में उन्होंने हार्ट शेप्ड और एविल आई इमोजी बनाया है.
हालांकि, झील ने अभी अपनी लाइफ के स्पेशल पर्सन को लेकर ज्यादा कुछ बातें शेयर नहीं की हैं.
झील मेहता के ट्रांसफॉर्मेशन की बात करें तो इतने सालों में एक्ट्रेस काफी बदल गई हैं. वो बेहद गॉर्जियस दिखती हैं.
उनका फैशन स्टेटमेंट भी कमाल का है. झील सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम से ये साफ पता चलता है कि एक्ट्रेस को घूमने का बहुत शौक है.
बता दें कि झील ने लंबे समय तक तारक मेहता में काम किया था. लेकिन अपनी पढ़ाई की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया था. अब वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए हुए हैं.