'तारक मेहता' की भूतनी चकोर रियल लाइफ में है बेहद स्टनिंग, इन 10 तस्वीरों में देखें हुस्न का जलवा
' तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में भूतनी चकोर की भूमिका निभाने वाली कोई और नहीं बल्कि स्वाति शर्मा थीं. एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के साथ-साथ ग्लैमरस पर्सनैलिटी से लोगों का दिल जीत लिया था.
' तारक मेहता' में भूतनी ट्रैक के दौरान दिखाया गया था कि गोकुलधाम सोसाइटी के लोग एक बंगले में फंस जाते हैं, इस दौरान उन लोगों का आमना-सामना एक भूतनी से होती है.इस ट्रैक ने लोगों को खूब हंसाया भी था और रोमांच से एंटरटेन भी किया था.
उस दौरान टीआरपी लिस्ट में 1.3 से 2.5 की बढ़ोतरी देखने को मिली थी. ऐसे में तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर छा गया था.
मेकर्स ने नए ट्रैक में हॉरर का तड़का लगाकर दर्शकों को खूब डराया था.तारक मेहता में लोगों को डराने वाली भूतनी रियल लाइफ में बेहद ही खूबसूरत हैं.
'तारक मेहता' में भूतनी चकोर ने अचानक से एंट्री ली थी और भीडे को चौंका कर रख दिया था.उसकी डरावनी निगाहें देख भीड़े की तो हालत ही खराब हो गई थी.
आपको बता दें स्वाति शर्मा ने 'तारक मेहता' के अलावा और भी कई शोज में काम किया है.एक्ट्रेस सिर्फ अपने किरदार से ही दर्शकों को मंत्रमुग्ध नहीं कर देती हैं. बल्कि, अपनी खूबसूरती और ग्लैमरस से लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रहती हैं.
'तारक मेहता का उल्टा' चश्मा शो से पहले स्वाति ने फिल्म 'यारां दियां पौ बरन' में काम किया था.आपको बता दें एक्ट्रेस की ये फिल्म 2-23 में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी.
इसके अलावा तारक मेहता की भूतनी चकोर यानी स्वाति को 'शैतानी रश्मे' शो में भी देखा जा चुका है. एक्ट्रेस को हॉरर शो करना बेहद पसंद है.
स्वाति शर्मा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 156k फॉलोवर्स हैं.
स्वाति शर्मा बेशक इन दिनों किसी शो में नजर नहीं आ रही हैं. लेकिन, सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.