इस एक्टर की टीवी इंडस्ट्री में हुई खूब बेइज्जती, बिना काम किए 5 साल गुजारे, EMI भरने के लिए करना पड़ा ये काम
ये कोई और नहीं बल्कि टीवी के पॉपुलर एक्टर विवान भटेना हैं. एक वक्त ऐसा था जब छोटे पर्दे पर इनके नाम का सिक्का चला करता था.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विवान ने अपने स्ट्रगलिंग डेट को याद किया.एक्टर ने बताया कि वो करीब 5 साल घर बैठे और जैसे-तैसे दूसरी नौकरी करके घर चलाया और ईएमआई भरी.
डिजिटल कमेंट्री संग बात करते हुए विवान ने कहा कि उन्हें एक सीरियल ऑफर हुआ था, जिसमें बड़े भाई का रोल करना था. पहले तो उनका करने का मन नहीं था, लेकिन बाद में इस रोल के लिए मान गए.
विवान प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस गए. वहां, रिसेप्शन पर फाइनेंस का एक बंदा बैठा हुआ था. एक्टर ने बताया कि वो आराम से सिर्फ फोन चला रहा था.
एक्टर ने बताया कि वो उसके सामने गए और बोला हैलो, सर मैं विवान कॉन्ट्रैक्ट के लिए आया हूं.उस शख्स ने बिना देखे उनकी तरफ वो कॉन्ट्रैक्ट फेंक दिया. कॉन्ट्रैंक्ट उनके सामने जा गिरा.
विवान ने कहा कि तब उन्हें महसूस हुआ कि उनकी कोई अहमियत ही नहीं है. वो कल नहीं होंगे तो कोई और आ जाएगा. हम लोगों की बस इतनी अहमियत है. उसके बाद उन्होंने अपनी वाइफ से कहा कि अब वो टीवी पर काम नहीं करेंगे.
विवान उस दौरान टीवी पर डबल डिजीट में इनकम कर रहे थे. 5 साल तक उन्हें काम नहीं मिला. इस बीच उन्होंने एक जॉब करी और अपनी ईएमआई भरी.