Dhurandhar के 'उजैर बलोच' का इस हसीना के लिए धड़का दिल, एक्ट्रेस का नाम जान कानों पर नहीं होगा यकीन
दानिश पंडोर ने 22 दिसंबर 2025 को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक ने उन्हें बधाईयां दीं. लेकिन, दानिश को विश कर एक हसीना लाइमलाइट में छा गई और वो हैं अहाना कुमरा.
अहाना कुमरा ने बर्थडे बॉय को विश करते हुए प्यारा सा नोट भी लिखा. उनके पोस्ट को देखने के बाद दानिश और अहाना के अफेयर की खबरें सामने आने लगी है.
आहना कुमरा ने दानिश पंडोर के संग इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,'मेरे प्यारे बच्चे को जन्मदिन की बधाई. मैं उम्मीद करती हूं तुम्हारी सभी इच्छाएं पूरी हों. जिंदगी हमेशा आपके लिए अच्छी रहे.'
आहना ने अपने पोस्ट में आगे लिखा,'जिंदगी आपके लिए ढेर सारा प्यार, सफलता और खुशियां लाए, जिसके लिए आप हकदार हैं. हमेशा आपके लिए शुभकामनाएं, आसपा साल शानदार हो डैनी बॉय.'
आहना और दानिश पंडोर की इन तस्वीरों को देख और प्यारे से कैप्शन को पढ़ दोनों के बीच की बॉन्डिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है. इन पोस्ट को देखने के बाद दोनों स्टार की डेटिंग रुमर्स तेज हो गई है.
फैंस ने दानिश और आहना की इन तस्वीरों पर कॉमेंट करना शुरू कर दिया है. कईयों ने एक्टर को विश किया तो कईयों ने एक्ट्रेस से सवाल पूछे.
एक यूजर ने कहा,'क्या ये (दानिश पंडोर) आपके बॉयफ्रेंड हैं?' वहीं, दूसरे यूजर ने पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए लिखा,'मैंने सोचा था कि आप सिंगल हैं, मैम ये जानकारी दी इसके लिए धन्यवाद.'