Munmun Datta Transformation: 'तारक मेहता...' की Munmun Datta ने 30 दिनों में कम किया वजन, ट्रासफॉर्मेशन देख हैरान हुए फैंस
मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी 30 दिन पहले और अब की फोटो शेयर की हैं जिसमें अंतर बड़ी आसानी से देखा जा सकता है. एक महीने के भीतर उनमें बदलाव देखा जा सकता है .
मुनमुन दत्ता ने इन फोटोज को शेयर करते अपनी वेट लॉस जर्नी भी फैंस के साथ शेयर की. उन्होने लिखा डाइट और रेगुलर एक्साइड से मेरी बॉडी में ये बदलाव देखने को मिला. अच्छी बात ये है कि चार महीने वर्कआउट न करने के बाद ये मेरी एक बार फिर आदत बन गई हैं.
मुनमुन ने आगे लिखा, परफेक्ट बॉडी पाने में अभी और टाइम लगेगा, लेकिन मैं सही ट्रैक पर हूं और काफी मोटिवेटेड हूं. ये एक जर्नी होगी जिसे लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं
मुनमुन दत्ता पॉपुलर टीवी शो में बबिता जी का किरदार निभाती हैं. उनकी और जेठालाल की बातचीत हमेशा काफी मजेदार होती हैं. इस शो में उनके किरदार का काफी पसंद किया जाता है.
मुनमुन दत्ता ने हाल ही में मुंबई में अपना नया घर लिया है. जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी. मुनमुन ने दिवाली से पहले ही अपने नए घर में शिफ्ट किया है.
अपने नए घर की तस्वीरों के शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि जीरो से जर्नी करते हुए आज मैं जहां भी पहुंची हूं उसके लिए मुझे खुद पर गर्व है.