Wedding Bells: Bollywood में शादी सीजन के बीच एक और हीरोइन ने लिया शादी का फैसला, इस तारीख को बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेगी ये हसीना
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक मानी जाने वाली सायंतनी घोष ने अपनी शादी की घोषणा कर दी है. सायंतनी ने हाल ही में बताया है कि इस साल के अंत में वो अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के संग शादी करने जा रही हैं. ऐसे में आइए देखते हैं इस कपल की कुछ फोटोज..
पिछले आठ साल से सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. समय के साथ इनका रिश्ता और मजबूत हुआ है यही कारण है कि इस कपल ने शादी का फैसला लिया है.
सायंतनी घोष के होने वाले पति अनुग्रह तिवारी का एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से किसी प्रकार का कोई वास्ता नहीं है. अनुग्रह फिटनेस इंडस्ट्री से हैं.
परिवार की तरफ से बहुत पहले ही सायंतनी घोष और अनुराग तिवारी के रिश्ते को हरी झंडी मिल चुकी है. अक्सर अनुग्रह को सायंतनी के फैमली फंक्शन में शामिल होते हुए देखा गया है. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
सायंतनी घोष ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वो अपने बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी के संग 5 दिसंबर को सात फेरे लेने वाली हैं.
सायंतनी घोष की शादी ग्रैंड लेवल पर होने वाली है. एक्ट्रेस ने खुद इस बात को स्वीकार किया है कि दोनों परिवरा धूम-धड़ाके के लिए पूरी तरह से तैयार है.