अपने पापा की दूसरी शादी में बेहद खुश नजर आईं Sumbul Tauqeer, 'इमली' एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई वेडिंग सेरेमनी की झलक
बिग बॉस 16 फेम और फिर स्टार प्लस के शो इमली से घर-घर पहचान बनाने वाली सुम्बुल तौकीर ने अपने पापा तौकीर हसन खान की दूसरी शादी करवा दी है. सुम्बुल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने पापा की शादी की कई तस्वीरें शेयर की हैं.
सुम्बुल ने इंस्टाग्राम पर अपने पिता के निकाह और मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सुम्बुल लाइट ब्लू साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं जिसके साथ उन्होंने काफी लाइट जूलरी कैरी किए हैं.
तस्वीरों में सुम्बुल की छोटी बहन सानिया तौकीर भी उनके साथ दिखाई दे रही हैं. सानिया ने भी अपने पापा की शादी के मौके पर प्रिंटेड ब्लाउज के साथ सुम्बुल जैसी ही येलो कलर की साड़ी पहनी.
सुम्बुल ने अपने पिता के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वे और उनकी बहन सानिया सिर पर आंचल ओढ़े हाथ उठाकर दुआ मांगती नजर आईं. बता दें कि मुस्लिम समाज में निकाह के बाद दुआ पढ़ी जाती है और सुम्बुल ने उसी दौरान की तस्वीर शेयर की है.
एक और तस्वीर में सुम्बुल केक पर मोमबत्तियां जलाती नजर आईं. उनकी ये कैंडिड तस्वीर बेहद खूबसूरत लग रही थी.
इसके अलावा सुम्बुल ने अपने पापा की मेहंदी सेरेमनी की भी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से एक में जहां वे मेहंदी लगवाते नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तस्वीर में अपनी मेहंदी फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. अपने पापा की मेहंदी के दौरान सुम्बुल ने पिंक और व्हाइट लेयर्ड शरारा पहने दिखीं.
सुम्बुल के पापा तौकीर हसन खान ने भी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से एक तस्वीर में सुम्बुल के पापा शादी में आए रिश्तेदारों और मेहमानों के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं.