Bigg Boss OTT 2 कंटेस्टेंट का खुलासा, फैमिली डॉक्टर ने किया शोषण...अब बयां किया दर्द
जिया की खूबसूरती और एलीगेंसी लोगों को खूब भा रही है. इस बीच एक्ट्रेस का एक इंटरव्यू सामने आया है जिसमें वो अपने साथ हुए मोलेस्टेशन पर बात करती नज़र आ रही हैं.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है बचपन में उनका शोषण हो चुका है वो भी उनके फैमिली डॉक्टर ने किया था.
इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे मेरे एक फैमिली डॉक्टर ने मॉलेस्ट किया था. मैं तब क्लास 10th में थी मेरे बोर्ड एग्जाम चल रहे थे. अगले दिन मेरे पेपर था और मैं बीमार हो गई थी.'
मेरे माता-पिता तब अलग हो चुके थे तो मैं अकेले ही डॉक्टर के पास चली गई थी क्योंकि वो मेरे फैमिली डॉक्टर थे'.
आगे एक्ट्रेस ने बताया, 'मैं तब बच्ची थी. मुझे कैसे पता चलेगा कि वो जानबूझकर मेरा फायदा उठाएगा ये जानकर कि मेरे माता-पिता अब साथ नहीं रह रहे हैं?'
'उसने मुझसे पूछा कि मेरे पिता साथ क्यों नहीं आए, तो मैंने उसे सच बता दिया. मुझे नहीं पता था कि ये जानकर वो मेरा फायदा उठाएगा'. एक्ट्रेस ने बताया कि ये उनकी जिंदगी की सबसे डिस्टर्बिंग चीज़ों में से एक रही है.