Shraddha Arya ने धूमधाम गणेश चतुर्थी, ट्रेडिशनल ड्रेस में लगीं बेहद खूबसूरत
पूरे देश में आज यानी 31 अगस्त 2022 से गणेश उत्सव शुरू हो गया है. सेलिब्रिटीज के यहां भी इसकी धूम है और श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) भी इसमें पीछे नहीं हैं.
श्रद्धा आर्या ने गणेश चतुर्थी के मौके पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में वह गणेश भगवान की पूजा अर्चना करती नजर आ रही हैं.
इस दौरान श्रद्धा आर्या रेड और येलो के फ्लोरल लहंगा-चोली में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. चोकर और इयररिंग्स से जहां उन्होंने अपने लुक को पूरा किया, वहीं खुले बालों ने उनके ग्लैमर को बढ़ाया.
श्रद्धा आर्या के गणेश चतुर्थी की इन तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही उन्हें गणेश चतुर्थी की बधाई भी दे रहे हैं.
श्रद्धा आर्या टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं. वर्तमान समय में वह कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में प्रीता अरोड़ा का किरदार निभा रही हैं.
श्रद्धा आर्या पिछले 5 सालों से इस सीरियल के साथ काम कर रही हैं और उनका रोल प्रीता अरोड़ा अब एक फेमस कैरेक्टर बन गया है, जिसने उन्हें पहचान दिलाई है.
श्रद्धा आर्या कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आ चुकी हैं. श्रद्धा ने बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म ‘निशब्द’ से हिंदी सिनेमा में एंट्री मारी थी.
बॉलीवुड के अलावा श्रद्धा आर्या ने साउथ फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि, उन्हें पहचान टीवी सीरियल्स से ही मिली है.