Ganesh Chaturthi: Arjun Bijlani से Gurmeet Chaudhary, तक छोटे पर्दे की इन हस्तियों ने घर पर किया बप्पा का स्वागत
आज से यानी 31 अगस्त से शुरू हो रहे 10 दिनों तक चलने वाले गणेश चतुर्थी उत्सव में बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी काफी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं.
प्लेबैक सिंगर राहुल वैद्य मंगलवार रात को पूरे धूमधाम से गणपति बप्पा को अपने घर लेकर आए.
इस दौरान डांस मास्टर गणेश आचार्य भी अपने घर पर बप्पा का स्वागत करते नजर आए.
टीवी और भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ भी अपने पति के साथ गणपति महाराज को अपने घर ले जाती नजर आईं.
इस दौरान संभावना सेठ सफेद कुर्ती और एक ब्लू मल्टीकलर दुपट्टे में काफी सिंपल अंदाज में दिखीं.
टीवी सुपरस्टार अर्जुन बिजलानी भी देर रात गणपति बप्पा को अपने घर ले जाते नजर आए.
इस दौरान अर्जुन बिजलानी के साथ उनकी पत्नी और बेटा भी नजर आया और उन्होंने बप्पा का धूमधाम से स्वागत किया.
हाल ही में एक बच्ची के माता पिता बने गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी भी धूमधाम से बप्पा को अपने घर ले जाते दिखे.
बता दें कि हाल ही में देबिना बनर्जी ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है. इस वजह से इस स्टार कपल के लिए ये दोहरा सेलिब्रेशन है.