शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन ने शूट किया 'बरसातें' का आखिरी एपिसोड, शेयर की तस्वीरें
शिवांगी जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर बरसातें मौसम प्यार के आखिरी एपिसोड शूट डे की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने को-एक्टर कुशाल के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. दोनों अपने शो के पोस्टर को निहारते दिख रहे हैं.
अगली तस्वीर में भी एक्ट्रेस कुशाल संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. इस तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने एक प्यारभरा कैप्शन भी लिखा है-.
शिवांगी ने कैप्शन में लिखा- आज हमारे शो बरसातें का आखिरी शूट था. ये शो हमेशा मेरे दिल में रहेगा. मैं शो की कास्ट और क्रू के लिए आभारी हूं. बस यूं ही आपके प्यार की बरसात हमेशा बरकरार रहे.
शिवांगी ने कुशाल टंडन के लिए लिखा- इस सफर में एक बेहतरीन पार्टनर होने के लिए आपका बहुत शुक्रिया कुशाल टंडन
बता दें कि शिवांगी और कुशाल की जोड़ी और कैमेस्ट्री को इस शो में काफी पसंद किया गया है.
लेकिन किसी वजह से शो बस 6 महीने में ही बंद होने जा रहा है. हालांकि, शो को दर्शकों ने काफी प्यार दिया.