सलमान से लेकर कपिल शर्मा तक, ये सितारे रियलिटी शोज होस्ट करने के लिए वसूलते हैं मोटी रकम, जानें कौन है नंबर 1?
लिस्ट में पहला नाम सलमान खान का आता है. बॉलीवुड लाइव की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बिग बॉस के 11वें सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान ने एक एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. वहीं 13वें सीजन के लिए उन्होंने 13 कोरड़ रुपये लिए थे और 20 करोड़ रुपये उन्होंने 14वें सीजन के लिए चार्ज किए थे.
सालों से केबीसी को होस्ट करते आ रहे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी काफी महंगे होस्ट हैं. अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक एपिसोड के लिए बिग बी ग 7.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी इस मामले में आगे हैं. बॉलीवुड लाइव के अनुसार, वे अपने पॉपुलर कॉमेडी शो को होस्ट करने के लिए 50 लाख रुपये की मोटी रकम लेते हैं.
वहीं 'कॉफी विद कर' को होस्ट करने के लिए करण जौहर भी मेकर्स से तगड़ी फिस लेते हैं. एक एपिसोड के लिए उन्हें 2 कोरड़ रुपये मिलते हैं.
वहीं साउथ के सुपरस्टार कमल हासन बिग बॉस का तमिल वर्जन होस्ट कर चुके हैं. सीजन 7 के लिए उन्होंने 130 करोड़ की मोटी रकम वसूली थी.
इस सूची में बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी का भी नाम शामिल है. बॉलीवुड लाइव के मुताबिक, टीवी का पॉपुलर स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी' को होस्ट करने के लिए रोहित 50 हजार रुपये फीस लेते हैं.