कभी किरदार पसंद नहीं होने पर छोड़ा शो, तो कभी मेकर्स पर लगाए आरोप, जब चर्चाओं में रहीं शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे उस वत्त सबसे ज्यादा चर्चा में आईं जब उन्होंने अपना पॉपुलर सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' को अलविदा कहा था. इस शो को छोड़ने के बाद एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
शिल्पा ने 'भाभी जी' के मेकर्स पर आरोप लगाए हुए कहा था कि वो उन्हें सेट पर मेंथली टॉर्चर करते हैं. इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने पैमेंट कम देने का भी इल्जाम लगाया था.
इतना ही नहीं शिल्पा ने शो छोड़ने को लेकर झलक दिखाला जा में एक बड़ा खुलासा किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने शो छोड़ने के बाद अपने परिवार से सभी नाते रिश्ते तोड़ लिए थे.
शिल्पा ने इसकी वजह भी बताई थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि भाभी जी छोड़ने के बाद उनके परिवार वाले उन्हे ही दोषी मान रहे थे और उन पर ताने कसते थे. इसलिए उन्होंने अपने परिवार से सभी रिश्ते तोड़ लिए थे.
सिर्फ ये शो ही नहीं शिल्पा अपने डेब्यू शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' के मेकर्स पर भी आरोप लगा चुकी हैं. एक्ट्रेस इस शो के मेकर्स पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो बहुत ज्यादा काम कराते हैं, आटिस्ट्स को गाली देते हैं.
इसके अलावा शिल्पा उस वत्त चर्चा में आई जब उनकी शादी टूटी थी. दरअसल, शिल्पा साल 2009 में एक्टर रोमिल राज संग शादी करने वाली थी. लेकिन दोनों का रिश्ता शादी से पहले ही टूट गई. शिल्पा शादी टूटने की वजह को लेकर कहा था कि उनकी और राज की एक दूसरे से बहुत अलग हैं.
इतना ही नहीं अभी कुछ दिन पहले फिर से शिल्पा चर्चा में आई जब उन्होंने 'मैडम सर' को अलविदा कहा. इस सीरियल में उन्होंने नैना माथुर का किरदार निभाया था. शिल्पा के मुताबिक इस शो में उन्हें बड़ा रोल ऑफर किया था. लेकिन बिना बताए उनके रोल को काट दिया. इसी वजह से एक्ट्रेस ने शो को बीच में ही छोड़ दिया.
वहीं अब शिल्पा 'खतरों के खिलाड़ी 14' को लेकर चर्चा में बनी हुई है. खबरें हैं कि एक्ट्रेस खतरों से खेलती नजर आएंगी.