Anupamaa Upcoming Twists: अनुपमा से प्यार का इजहार करेगा यशदीप, शो में आएंगे ये जबरदस्त ट्विस्ट्स
शो में इस वक्त श्रुति विलेन बनती जा रही है. वो हर वक्त अनुपमा को अनुज से दूर करने को कोशिश कर रही है. लेकिन अब अनुपमा की जिंदगी में खुशियां आ गई हैं और वो सफलता की सीढ़ी चल रही है.
अनुपमा सीरियल में अब तक देखा गया है कि अनुपमा ने सुपरस्टार शेफ कॉम्पिटीशन जीत लिया है. जीत के बाद मिली प्राइज मनी पर तोषू की नजर है. तोषू ने अपनी मां से उस पैसे को अपने बिजनेस में लगाने के लिए मना.
लेकिन अनुपमा अपने बेटे की असलियत जानती है. इसलिए अनु से उसे पैसे देने से मना कर दिया. अनुपमा को पता है कि उसका बेटा कभी भी सीधे रास्ते पर नहीं चल सकता और इस बार भी वो पैसों का गलत इस्तेमाल कर सकता है.
वहीं दूसरी तरफ शो में देखने को मिलेगा कि अनुज पता चल जाएगा कि अनुपमा की डायरी आध्या ने ही फाडी थी. अनुज आध्या पर भड़क जाएगा और उसे खूब डांट लगाएगा. लेकिन आध्या फिर से विकटिम बन जाएगी और अनुज पर ही बरस पड़ेगी.
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अनुपमा यशदीप का प्यार एक्सेप्ट करेगी? क्या फिर से अनुपमा तीसरी शादी करेगी? या अनुपमा सबकुछ को पीछे रख अपने करियर पर फोकस करेगी.
शो में एक और ट्विस्ट आने की उम्मीद है. बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक जहां एक तरफ अनुपमा जीत के बाद सक्सेस एंजॉय कर रही होगी. वहीं यशदीप अब अनुपमा से अपने प्यार का इजहार कर सकता है.
यशदीप जल्द ही अनुपमा को अपने दिल की बात बताएगा. वो खुद से वादा करेगा कि जब अनु शो जीत जाएगी तो वो उसे अपनी फीलिंग बता देगा. शो जीतने के बाद यशदीप अपने प्यार का इजहार कर सकता है.