बुरे सपने जैसी रही है बिग बॉस कंटेस्टेंट Shalin Bhanot की मैरिड लाइफ... कभी पत्नी ने लगाए थे मारपीट के आरोप
शालीन भनोट शादीशुदा हैं और उनकी मैरिड लाइफ काफी विवादों में रही है, एक जमाने में एक्टर की पत्नी ने उन पर मारपीट के आरोप लगाए थे.
शालीन और दलजीत टीवी सेट पर मिले थे और दोस्ती दोनों की लव स्टोरी टीवी इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही थी.
कपल का रोमांस परवान चढ़ा तो दोनों ने साल 2009 में शादी कर ली थी, कपल का एक बेटा भी है लेकिन ये रिश्ता खास नहीं चल सका.
शादी के बाद 5 साल बाद 2014 में शालीन और दलजीत के बीच झगड़े बढ़ गए और दोनों का एक छत के नीचे रहना मुश्किल हो गया.
दलजीत, पति शालीन के गस्सैल बिहेवियर को नहीं झेल पाईं और उन्होंने सबके सामने शालीन की पोल खोलकर रख दी.
दलजीत ने शालीन पर मारपीट के आरोप भी लगाए थे, अपनी शिकायत में दलजीत ने शालीन को एग्रेसिव नेचर वाला इंसान बताया था.
FIR में दलजीत ने बताया था कि, एक बार शालीन ने उनका गला पकड़ा और दीवार में दे मारा था. एक्ट्रेस ने कहा कि शालीन ने एक बार दलजीत को फर्नीचर पर फेंक दिया था और 40 मिनट तक उनको कमरे में बंद कर दिया था.
दलजीत के खुलासों के बाद शालीन-दलजीत दोनों अलग हो गए और दोनों ने कोर्ट के बाहर ही फैसला कर लिया था. (सभी तस्वीरें: Shalin Bhanot Fan Page Insta)