सेफ्टी पिन और बोरी से कपड़े बनाने वाली Uorfi Javed ने इस बार पहनी इतनी महंगी ड्रेस, जानकर लगेगा झटका!
'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आईं उर्फी जावेद ने इस बार दमदार बोल्ड अंदाज दिखाया है, ब्लैक कलर के बॉडीशूट में उर्फी किसी हॉलीवुड दीवा से कम नहीं लग रही थीं. (Photo: instagram/ Chipkumedia)
एक्ट्रेस ने इस बॉडीशूट में तरह-तरह के पोज देते हुए अपने कर्वी फिगर को जमकर फ्लॉन्ट किया. (Photo: instagram/ Chipkumedia)
उर्फी का ये अवतार लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक बना हुआ है, लेकिन सबसे ज्यादा बात हो रही है इस ड्रेस की कीमत के बारे में. (Photo: instagram/ Chipkumedia)
बता दें कि, उर्फी ने इस बार कोई मामूली ड्रेस नहीं बल्कि किम कर्दाशियन और सिंगर बियोंसे के फेवरेट ब्रैंड ब्रांड की 2 लाख की ड्रेस पहनी है. (Photo: instagram/ Chipkumedia)
'स्प्लिट्सविला 14' में नजर आईं उर्फी की ड्रेस की कीमत ने अच्छे-अच्छों के होश उड़ा दिए, कल तक जिस उर्फी के कपड़ों का मजाक उड़ रहा था वो आज ग्लोबल स्टार बन गई हैं. (Photo: instagram/ Chipkumedia)
इससे पहले भी उर्फी कई बार ड्रेस के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुकी हैं उन्होंने एक बार जंजीर से बना टॉप कैरी किया था जिसे पहनकर एक्ट्रेस घायल भी हो गई थीं. (Photo: Insta uorfi)
इसके अलावा उर्फी बोरी से भी अपने लिए स्कर्ट और टॉप बनाकर पहन चुकी हैं. (Photo: Insta uorfi)