आजकल कहां है और कैसी दिखती है शक्ति सीरियल की स्टार कास्ट? यहां देखिए ट्रांसफॉर्मेशन
रुबीना दिलैक ने इस सीरियल में सौम्या का किरदार निभाया था और तभी से वो किन्नर बहू के नाम से पॉपुलर हुई. इतने सालों बाद एक्ट्रेस का लुक काफी बदल गया है और वो बेहद हसीन हो गई हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल उन्हें लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में देखा जाता है.
विवियन डिसेना को हरमन सिंह के किरदार में देखा गया था. सीरियल में हमेशा अपनी पत्नी सौम्या का साथ देते हुए नजर आते थे. अभिनेता समय के साथ और भी डैशिंग हो गए हैं. काफी टाइम से वो पर्दे से दूर ही हैं.
काम्या पंजाबी ने इस सीरियल में प्रीतो का रोल निभाया था. एक्ट्रेस ने अब राजनीति का हाथ थामा है और कांग्रेस पार्टी की मेंबर बनी हैं. उन्हें भी आजकल स्क्रीन में कम ही देखा जाता है.
रोशनी सहोता ने 'शक्ति' में सौम्या की बहन सुरभि का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया यहां तक कि वेब सीरीज में भी उन्हें देखा गया. आजकल एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
सुदेश बेरी को हरक सिंह यानी हरमन के पिता जी के रोल में देखा गया. उन्होंने अपने रोल को बखूबी निभाया है. दिग्गज अभिनेता अभी कुछ समय से स्क्रीन से दूर ही नजर आ रहे हैं.
लक्ष्य हांदा ने सीरियल में वरुण सिंह का रोल प्ले किया था. ये सुरभि का पति और एक ग्रे कैरेक्टर था. अब उन्हें सोशल मीडिया पर फिटनेस इन्फ्लूएंसर के रूप में देखा जाता है.
अनिरुद्ध दवे ने 'शक्ति' में श्याम का किरदार निभाया था. आजकल वो फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आते हैं.