Bhoot Unkle की इस मासूम बच्ची की लव स्टोरी है अनोखी! 5 साल बड़े एक्टर का यूं मांगा था हाथ
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अरमान यानी रोहित पुरोहित और उनकी पत्नी शीना बजाज आजकल सुर्खियों में हैं. कपल अपनी शादी के 6 साल बाद पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. दोनों ही कलाकारों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है.
अभिनेता ने जब से 'ये रिश्ता..' ज्वाइन किया है तब से फैंस उनकी लाइफ की हर छोटी–बड़ी बात जानना चाहते हैं. तो आज हम आपको उनकी लव स्टोरी के बारे में बताएंगे. जैसा कि आप सभी जानते हैं कि कपल टीवी इंडस्ट्री में काफी पॉपुलर हैं और उनकी एक्टिंग स्किल्स भी ऑडियंस खूब पसंद करती है.
दोनों का रिश्ता मीठी चाशनी जैसा नहीं था. अपने डेटिंग फेज में उन्होंने बहुत उतार–चढ़ाव देखे. कथित तौर पर कपल का ब्रेकअप तक हो चुका था. लेकिन आज शीना और रोहित अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. दोनों कलाकारों की मुलाकात बहुत समय पहले 'अर्जुन' के सेट पर हुई थी जिसका प्रीमियर 2012 में हुआ था.
लगभग 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 2019 में उदयपुर में धूम–धाम से शादी की थी. कपल की प्रेम कहानी किसी फिल्म के स्टोरी से कम नहीं है.
शीना बजाज ने अपने से 5 साल बड़े रोहित पुरोहित को घुटनों पर बैठकर प्रोपोज किया था. जवाब में उन्हें सिर्फ 'ठीक है' सुनने को मिला. फिर धीरे–धीरे दोनों के बीच बात आगे बढ़ी और उन्होंने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. तमाम उतर चढ़ाव के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया और अब एक खुशहाल जिंदगी जीते हैं.
पत्नी संग अपने उम्र के अंतर पर बात करते हुए रोहित ने एक बार बताया था कि उनके लिए उम्र वास्तव में मायने नहीं रखता है. शीना के साथ वो 5 साल से थे और उन्हें शादी का फैसला बिल्कुल सही लगा. अभिनेता ने ये भी बताया कि उनके मां–बाप चाहते थे कि वो 22 साल की उम्र में ही शादी कर ले.
कपल के करियर को लेकर बात करें तो शीना बजाज को 'भूत अंकल' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट देखा गया था. इसके बाद उन्होंने 'बेस्ट ऑफ लक निक्की' में भी काम किया था. इसके साथ ही अदाकारा को कई हिट फिल्मों में भी देखा गया है. वहीं रोहित पुरोहित को 'रजिया सुल्तान', 'पोरस' और 'धड़कन जिंदगी की' शोज के लिए जाना जाता है. आजकल अभिनेता 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अरमान पोद्दार का रोल प्ले कर रहे हैं जिसे ऑडियंस बहुत पसंद करती है.