UP से ताल्लुक रखने वाली अरिश्फा खान बिग बॉस 19 में मचाएंगी धमाल, टीवी और सोशल मीडिया पर हैं खूब पॉपुलर
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि अरिश्फा खान हैं जो महज 22 साल की हैं और डिजिटल सेंसेशन बन चुकी हैं. बता दें अरिश्फा उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से ताल्लुक रखती हैं.
अरिश्फा कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम तक पर काफी पॉपुलर हैं.मजह 9 साल की उम्र में अरिश्फा ने टीवी की दुनिया में कदम रखा था.
अरिश्फा 22 साल की हैं और वो छल-शह और मात, एक वीर की अरदास...वीरा और जिनी और जूजू जैसे शोज में दिखाई दे चुकी हैं.
अरिश्फा को पहली बार 2018 में पापा बाय चांस में लीड रोल में देखा गया था, जो स्टार भारत पर टेलीकास्ट हुआ करता था.
टीवी पर एक्टिंग का जलवा बिखेरने के बाद अरिश्फा ने सोशल मीडिया का रुख किया और खूब पॉपुलर हो गईं.
इंस्टाग्राम पर अरिश्फा के लगभग 30 मिलियन फॉलोवर्स हैं. यूट्यूब पर उनके शॉर्ट्स वीडियो अक्सर ट्रेंड होते हुए नजर आते हैं.
अगर बिग बॉस 19 में अरिश्फा नजर आती हैं तो ये उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से बिल्कुल भी कम नहीं होगा.