पति संग थाइलैंड गईं सारा खान, हनीमून पर रोमांटिक हुए कृष पाठक, शेयर की फोटोज
शादी के बाद सारा और कृष हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. ये कपल हनीमून के लिए थाईलैंड गए हैं.
सारा ने हनीमून एंजॉय करते हुए ढेर सारी फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
सारा और कृष खूब मस्ती कर रहे हैं और अपने खाने से लेकर घूमने तक की झलक फैंस को दिखा रहे हैं.
सारा के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. थाईलैंड में सड़कों पर कृष और सारा डांस कर रहे हैं.
बता दें सारा और कृष हिंदू और मुस्लिम रीति-रिवाजों से शादी करने का बाद हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं.
सारा और कृष अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. बता दें सारा की ये दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने बिग बॉस के घर में अली मर्चेंट से की थी.
सारा और कृष ने कुछ समय डेट करने के बाद शादी करने का फैसला लिया था. ये दोनों साल 2024 में मिले थे. उसके बाद 2025 में शादी के बंधन में बंध गए.