17 की उम्र में इस हसीना को हुआ प्यार, बॉयफ्रेंड ने किया कई बार चीट, फिर उसी के संग की शादी और हुआ दर्दनाक अंत
इसी बीच सारा खान का अतीत एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. बता दें एक्ट्रेस का अतीत काफी दर्दनाक रहा है, उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा है.
सारा ने कृष पाठक संग दूसरी शादी की है. इससे पहले उनकी शादी अली मर्चेंट के संग हुई थी, जो ज्यादा दिनों तक नहीं चली थी.
एक इंटरव्यू में सारा खान ने बताया था कि जब वो 17 साल की थीं, तब उनकी मुलाकात अली मर्चेंट से हुई थी. बता दें अली उम्र में सारा से 4 साल बड़े हैं, यानी उस वक्त उनकी उम्र 21 साल थी.
इसी बीच एक्ट्रेस को बिदाई सीरियल ऑफर हुआ और इससे उन्हें काफी नेम और फेम मिला. इस दौरान अली संग सारा की कई बार लड़ाईयां हुईं, ब्रेकअप और पैचअप हुआ.
इसी बीच सारा को बिग बॉस में जाने का ऑफर मिला. लेकिन, इस दौरान वो अपने रिलेशनशिप में बहुत बुरे दौर से गुजर रही थीं. वहीं, अली ने सारा के नाम का फायदा उठाकर बिग बॉस में एंट्री की और उसे काफी मैन्यूप्यूलेट किया. उसके बाद बिग बॉस के घर में ही सारा ने अली संग शादी कर ली. हालांकि, ये रिश्ता उसके परिवारवालों को मंजूर नहीं था.
लेकिन, जैसे ही सारा और अली दोनों ही बिग बॉस से बाहर आए. उनके रिश्ते में कुछ वक्त बाद ही कड़वाहट पैदा हो गई. इसके पीछे की वजय ये थी कि अली उसे चीट कर रहा था, जो एक्ट्रेस बर्दाश्त नहीं कर पाई.
शादी के दो महीने बाद ही सारा और अली का तलाक हो गया. हालांकि, इसके बाद एक्ट्रेस को काफी कुछ झेलना पड़ा.