Saath Nibhaana Saathiya 2 की एक्ट्रेस का रिजेक्शन पर छलका दर्द, 6 दिनों में इस शो से कर दी गई थीं बाहर
स्नेहा जैन ने शो साथ निभाना साथिया 2 से घर घर में खास पहचान बनाई है. एक्ट्रेस ने ये मुकाम ऐसे ही हासिल नहीं किया, इसके पीछे उनकी खूब सारी मेहनत है.
एक्ट्रेस ने हाल ही में बताया कि उन्होंने सबसे पहले जो शो किया था उस शो से उन्हें चंद दिनों में ही बाहर कर दिया गया था. ऐसे में उन्होंने ऐसे अपनी जिंदगी में रिजेक्शन देखा जिससे वे बुरी तरह से टूट गई थीं.
एक्ट्रेस ने 7 साल पहले टीवी की दुनिया में कदम रखा था. उस वक्त स्नेहा को एक शो मिला था-कृष्णदासी. इस शो में उन्हें एक रोल प्ले करना था. इस शो में एक्ट्रेस ने 6 दिन काम किया, जिसके बाद उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
मेकर्स का कहना था कि स्नेहा को एक्टिंग सीखने की जरूरत है, ये कह कर उन्हें शो से निकाल दिया गया था.
स्नेहा बताती हैं कि उस वक्त वे बुरी तरह टूट गई थीं. फिर भी उन्होंने खुद पर काम करना नहीं छोड़ा.
एक्ट्रेस ने अपने क्राफ्ट पर काम किया और आज एक्ट्रेस बेहतरीन जगह पर हैं.