10वीं बोर्ड में Yeh Hai Mohabbatein फेम रूहानिका धवन को मिले इतने मार्क्स, बोलीं- लोग सोचते हैं मैं एक्टिंग की तरह पढ़ने में अच्छी नहीं हूं
शो ये है मोहब्बतें में प्यारी सी रूही बनकर फैंस का दिल जीतने वालीं रुहानिका धवन ही हैं. रुहानिका अब इतनी बड़ी हो गई हैं कि उन्होंने अपने 10वीं के एग्जाम दिए हैं.
इसी के साथ ही एक्ट्रेस 10th बोर्ड में 87% के साथ पास हो गई हैं.
रूहानिका कहती हैं कि उन्हें लेकर परसेप्शन बन गया था कि जितनी वे एक्टिंग में अच्छी हैं उतनी अपनी पढ़ाई में अच्छी नहीं.
अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि- सच बताऊं तो मेरे लिए ये काफी चैलेंजिंग था. क्योंकि लोग मुझे कमेंट ही करते रहते थे.
उन्होंने कहा कि- मैंने 10th बोर्ड्स के लिए बहुत मेहनत की थी. टीओआई के मुताबिक, उन्होंने बताया कि कुछ लोग सोचते थे कि मैं एक्ट्रेस हूं तो पढ़ने में अच्छी नहीं होंऊंगी. मैंने उन्हें गलत साबित किया. पढ़ाई मेरे लिए हमेशा से प्रायोरटी रही है.
ये है मोहब्बतें को लेकर उन्होंने बताया कि वे तीन दिन ही इस शो के लिए शूट करती थीं.
रूही ने कहा वे अपनी पढ़ाई को महत्व देती थीं और शुक्र, शनि और रविवार को ही वे शूट करती थीं. इसके बाद भी वे अपनी कथक क्लास और स्वीमिंग क्लास जाती थीं.