एकता कपूर के शो पर खतरनाक 'नागिन' बनने के लिए Mahekk Chahal ने किया था खास काम
टीवी की बोल्ड एक्ट्रेस महक चहल इन दिनों नागिन 6 में तहलका मचा रही हैं.
नागिन 6 में एक्ट्रेस का रूप बेहद शानदार लगता है, इस कैरेक्टर में घुसने के लिए महक ने अपनी जान लगा दी थी.
दरअसल, महक की सबसे बड़ी कमजोरी थी कि उन्हें हिंदी बोलनी नहीं आती थी. बोलनी तो क्या उन्हें लिखनी और पढ़नी भी नहीं आती थी. ऐसे में वह हिंदी टीवी शो करना, ये सोचकर ही घबरा रही थीं.
इतना ही नहीं जब एकता कपूर के शो का ऑफर उन्हें आया तब महक ने ये बात अपने दोस्तों को बताई थी. बीटी के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया कि उस समय उनके दोस्त उनपर हंसे थे.
एक्ट्रेस के कदम इस दौरान लड़खड़ाए जरूर थे, पर उन्होंने खुद पर भरोसा करना नहीं छोड़ा. महक ने फैसला किया कि वे हिंदी सीखेंगी. और इसके लिए उन्होंने एक ट्यूटर अपॉइंट किया.
महक अब हिंदी की क्लास लेती थीं, ऐसे में उन्होंने इंप्रूवमेंट दिखाई. और इस शो पर अपना जलवा दिखाया. महक बताती हैं कि उनके दोस्तों का मानना था कि वे एक साल भी इस शो पर नहीं टिक पाएंगी.
महक ने बताया कि वे बहुत खुश हैं कि उनकी महनत का फल उन्हें मिला. वहीं उनके दोस्तो की जगह अब वे हंसती हैं.