Anupamaa Starcast Real Life Partners: 'अनुपमा' की रूपाली गंगुली से सुधांशु पांडे तक, ये हैं शो के स्टार्स के रियल पार्टनर्स
सीरियल में अनुपमा का लीड रोल निभा रही हैं रूपाली गांगुली. रूपाली गांगुली के पिता फिल्म मेकर थे. रूपाली ने भी कुछ फिल्मों में काम किया है. रूपाली की शादी अश्विन के वर्मा से हुई है. दोनों ने साल 2013 में शादी की थी. दोनों के एक बेटे हैं जिनका नाम कपल ने रुद्रांश रखा है.
सीरियल में वनराज नाम के शख्स की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे की रियल लाइफ पत्नी का नाम मोना पांडे है. दोनों ने लव मैरिज की है. दोनों के दो बच्चे हैं.
अनुपमा सीरियल में काव्या का करिदार निभा रही हैं मदालसा शर्मा. मदालसा की शादी मिथुन चक्रवर्ती के बेटे मिमोह से हुई है. मदालसा की मां शीला शर्मा भी बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं.
सीरियल में अनुपमा की बेस्ट फ्रेंड जसवीर का किरदार निभाने वालीं जसवीर कौर ने विशाल मदलानी से शादी की है. दोनों की एक बेटी हैं जिसका नाम इस कपल ने नायरा रखा है.
सीरियल में नेगेटिव किरदार निभाने वाली तस्नीम शेख ने साल 2006 में समीर नेरूरकर से शादी की थी. दोनों की एक प्यारी सी बेटी है।